logo

जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
बदायूँ : 07 मार्च। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाई जाए। समस्त अस्पतालों में आवश्यक दावों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहे। सीआरएस पोर्टल पर जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्य की प्रगति नियमित रिव्यू की जाए और रजिस्ट्रेशन में तेजी लाई जाए।
डीएम ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड की प्रगति खराब होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि गोल्डन कार्ड बनाने में मेहनत से कार्य कर आयुष्मान कार्ड बनने में तेजी लाई जाए। आयुष्मान कार्ड बनने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। भारत सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद में स्थापित उपकेंद्रों पर सभी पैरामीटर्स पर मानक अनुसार कार्य किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए की नियमित टीकाकरण में मेहनत से कार्य करके प्रगति बढ़ाई जाए। उन्होंने खराब प्रगति वाले एमओआईसी को निर्देश दिए कि अपने साथी से प्रेरणा लेकर अपने-अपने कार्यों में युद्ध स्तर पर सुधार लाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल सलाम एवं पीडी डीआरडीए बलराम कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।

16
1355 views